Homeन्यूज़Honda ने उतारी शानदार इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 450Km Honda ने उतारी शानदार इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 450Km
Honda Prologue: होंडा कंपनी ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Prologue (प्रोलॉग) को अंतरराष्ट्रीय मार्किट में लॉन्च किया है। ये इलेक्ट्रिक कार फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। होंडा की ये एसयूवी कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार के केबिन के अंदर हेड्स अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटिड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सीट, 11.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,पैनारोमिक सनरूफ मिलता है।
बैटरी
इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। जबकि ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 288 बीएचपी पॉवर 451 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वेरिएंट 85 kWh क्षमता के साथ आती है। जो एक बार फुल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

डिजाइन
वही अगर बात करे इसकी डिजाइन की तो इस एसयूवी की लंबाई 4,877 एमएम और व्हीलबेस 3,094 एमएम का दिया गया है। इसमें 714 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। जिसे बढ़ा दिया गया है अब 1,634 लीटर का हो गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल , एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और एलईडी टेललाइट मिलता है।

तीन वेरिएंट में होगी उपलब्ध
होंडा कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुल तीन वेरिएंट में लेकर आएगी। इसमें ईएक्स, टूरिंग और एलीट मिलता है। इसके बेस ट्रिम ईएक्स और मिड ट्रिम टूरिंग के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के ऑप्शन के तौर पर आएगी। जबकि इसका टॉप ट्रि्म एलीट में स्टैंडर्ड तौर पर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
यह भी पढ़ें…
0