Krrish 4: ‘फाइटर’ मूवी ने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। फिल्म चंद दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। दमदार फाइटिंग सीन के अलावा फैंस को ऋतिक की दीपिका के साथ सिजलिंग जोड़ी भी पसंद आई है।
इसके अलावा फिल्म के गानों ने अलग ही समां बांध दिया है। ‘फाइटर’ के हिट होने के बाद ऋतिक ने ‘कृष 4’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
‘Krrish 4‘ को लेकर दिया अपडेट
ऋतिक ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘कृष 4’ पहले से डिफिकल्ट फिल्म होगी। उन्होंने कहा, ”कृष 4 के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। इसका काम चल रहा है। ये बहुत ही डिफिकल्ट फिल्म होगी और आपको इसकी बिजनेस साइड देखने को मिलेगी, इसका इकोनॉमिक्स देखने को मिलेगा। इसी के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर कितना काम किया गया है, ये भी देखने को मिलेगी। मैं इसके लिए खुश हूं, लेकिन अब भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें…