Homeन्यूज़Hyundai की जबरदस्त SUV, दमदार फीचर्स के साथ लाये घर Hyundai की जबरदस्त SUV, दमदार फीचर्स के साथ लाये घर
Hyundai Creta: आज के समय में अपनी कम रेंज ओर अच्छे लूक और शानदार फीचर्स के कारण हुंडई क्रेटा की जो न सिर्फ कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बताई जा रही है। इस SUV को लोग काफी पसंद करते है। इस कार में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। यह SUV भारत में सबसे अधिक बिकने वाली SUV में शामिल हैं।
Hyundai Creta Features
Hyundai Creta की SUV के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील,एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन इंजन स्टार्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा रहा गया है।
Hyundai Creta Engine
Hyundai Creta में मिलने वाला इंजन 1497 सीसी का बताया जा रहा है।जो 63.00 आरपीएम पर 113.18 बीएचपी की पावर और 45.00 आरपीएम पर 143.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने मे भी सफल होता है। अब इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। अब ये Creta की अधिकतम स्पीड 16.9 किमी/घंटा है।मात्र 1 लाख देके ले आए अपने hyundai की किफायती SUV कार,लबालब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ।
Hyundai Creta Price
जानकारी के मुताबित अब ये बेस मॉडल हुंडई क्रेटा के बारे में बात कर तो अब उसकी रेंज 11 लाख रुपये से चालू कि जा रही है।
यह भी पढ़ें…
0