Homeन्यूज़IND vs ENG T20 World Cup: इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल...
IND vs ENG T20 World Cup: इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज
IND vs ENG T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाले में आज (10 नवंबर) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा।
इंग्लैंड की बात करें तो टीम आखिरी सुपर 12 के मैच में श्रीलंका को हराने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई थी। इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था। वहीं, अगर दोनों टीमों के पिछले दो साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मामले में टीम इंडिया इंग्लिश टीम से आगे नजर आती है। भारत के बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि गेंदबाद भी इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने में सफल हुए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत भी ज्यादा टीम इंडिया को ही मिली हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड:- जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
यह भी पढ़ें…
192