Ind Vs Pak: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। दोनों टीमों के एक-एक पॉइंट दिया गया है। पाकिस्तान की टीम तीन प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 48.5 ओवरों में 266 रनों पर सिमट गया। टीम इंडिया के पारी के दौरान एक ऐसा नजारा श्रीलंका के मैदान देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ।
Best moment ever seen in #India vs #Pakistan match…..❤️#AsiaCup2023#IndianCricket/#PakistanCricket#HardikPandya / #ShadabKhan#INDvPAK pic.twitter.com/v7DeZZccwl
— Abhishek Raj (@__ABHISHEKRAJ__) September 2, 2023