IND vs SA: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया

0
337

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला होने जा रहा है। लखनऊ के लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह भी है। बता दें की यह इतिहास में पहली बार होगा। जब भारतीय टीम लखनऊ में वनडे मैच खेलने उतरेगी। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला होने जा रहा है। आपको बता दें की यह इतिहास में पहली बार होगा। जब भारतीय पुरुष टीम लखनऊ में वनडे मैच खेलने उतरेगी।

अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को नहीं देख सकेंगे क्रिकेट प्रेमी

भारत की मेन टीम खेलती हुई दिखाई नहीं देगी या यूं कहें कि आपको B टीम से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। जो लोग यह सपना देख रहे हैं कि वह रोहित शर्मा विराट कोहली केएल राहुल हार्दिक पंड्या समेत सभी स्टार खिलाड़ियों को अपनी आंखों के सामने खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

ऐसा इसलिए है कि जो भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के साथ T20 मैच खेल रही है, उसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 5 तारीख को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। ऐसे में जो खिलाड़ी भारतीय T20 टीम में शामिल नहीं हो सके हैं। वही, आपको वनडे टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसमें शिखर धवन, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड समेत तमाम खिलाड़ी शामिल होंगे।

अनुमानित वन डे टीम स्क्वाड

शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज, दीपक चहर और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here