India vs Pakistan: भारत ने बुधवार शाम पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए अंतिम ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया।
भारतीय टीम की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह हीरो बनकर उभरे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो, जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने एक-एक गोल किया। इस हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जबकि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल का सफर तय कर चुकी है।
Make it 4💪
India charges to a 4-0 lead with minutes to spare, as Akashdeep Singh adds the fourth goal in the on-going clash!🇮🇳 India 4-0 Pakistan 🇵🇰#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 #INDvsPAK @CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @IndiaSports…
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023