इंदौर: दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2022 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह दुनिया सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वे है। उन्होंने बताया कि 2016 में इसे 73 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। वहीं अब 2022 में 4,355 शहरों ने इस स्वच्छ सर्वे में हिस्सा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर ने लगातार छठी बार स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर पवन कुमार शर्मा और कुछ सफाईकर्मियों की टीम शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई। स्वच्छता रैंकिंग के नतीजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में घोषित किए जाएंगे। इंदौर को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है और इससे साफ है कि इंदौर एक बार फिर अव्वल आया है।
वहीं ऐसे में इंदौर के स्वच्छता में फिर से नंबर वन आने के बाद शहर में हो रहे गरबा पांडा लो में जश्ने स्वच्छता मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 11 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर स्वच्छता सर्वेक्षण के पुरस्कार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा ढोल ताशे के साथ जश्न मनाया जाएगा। वहीं गरबा पंडालों में स्वच्छता गान पर पूरा इंदौर जश्न मनाएगा। इसके लिए हाल ही में स्वच्छता का नया गाना भी लॉन्च किया गया है। जसपर पंडालों में गरबा किया जाएगा।