Homeन्यूज़IPL 2023 Final: जडेजा ने चेन्नई को दिलाई जीत, MS धोनी खुशी...

IPL 2023 Final: जडेजा ने चेन्नई को दिलाई जीत, MS धोनी खुशी से झूम उठे

IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को रिजर्व डे पर खेले गए मैच में सीएसके 5 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी।

सीएसके को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी, करोड़ों दर्शकों की सांसें अटकी थीं, लेकिन रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका ठोक टीम को इतनी शानदार जीत दिलाई कि क्रिकेटप्रेमियों की नसें रोमांच से लबरेज हो गईं।

सीएसके की इस जीत के बाद डगआउट में बैठे धोनी खुशी से झूम उठे। उन्होंने दौड़ते हुए आए रवींद्र जडेजा को गले लगा लिया। धोनी ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने सिर्फ चार गेंदें खेली थी। इसके बाद तेज बारिश आ गई और मैच शुरु हुआ तो चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था। चेन्नई की टीम ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और पांचवीं ट्रॉफी जीत ली।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here