iQOO 11 सीरीज 2 दिसंबर को चीन और मलेशिया में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही सीरीज में मिलने वाले प्रोसेसर और डिस्प्ले का खुलासा कर दिया है। अब सीरीज के बेस मॉडल यानी आईक्यू 11 को Bluetooth SIG वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में भी पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईक्यू 11 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
iQOO 11 का भारतीय/ग्लोबल मॉडल ब्लूटूथ सिग सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, अगामी स्मार्टफोन का मॉडल नंबर I2212 है। यह फोन ब्लूटूथ 5.3 के साथ आएगा। वहीं, आईक्यू के नए हैंडसेट का मुकाबला Xiaomi 13 Pro जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स से होगा।
बता दें कि आईक्यू 11 को इससे पहले Bureau of Indian Standards BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, हालांकि लिस्टिंग से फीचर्स की जानकारी नहीं मिली थी।
फीचर
iQOO 11 स्मार्टफोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। बेहतर और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। लीक्स की मानें, तो डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।
वहीं, पावर के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। अब प्राइसिंग की बात करें, तो फोन की शुरुआती कीमत 27 हजार के आसपास रखी जा सकती है।