Homeन्यूज़Helicopter Crashes: ईरान के प्रेसिडेंट का हेलीकाॅप्टर क्रैश, नहीं हो पा रहा...

Helicopter Crashes: ईरान के प्रेसिडेंट का हेलीकाॅप्टर क्रैश, नहीं हो पा रहा संपर्क

Helicopter Crashes: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकाॅप्टर हादसे का शिकार हो गया है। ईरानी सरकारी टेलीविजन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त रईसी हेलीकाॅप्टर में सवार थे। इसके बाद हेलीकाॅप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। वहीं ईरान के गृहमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि हेलीकाॅप्टर क्रैश होने के बाद से ही इब्राहिम रईसी ने संपर्क नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पूर्वी अजरबैजान में हुई। हेलीकाॅप्टर की आपात लैंडिंग के बाद प्रेसिडेंट के साथ सवार उनके साथियों ने इसकी जानकारी केंद्रीय मुख्यालय को दी। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हेलीकाॅप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित थे।

ईरान के प्रेसिडेंट का हेलीकाॅप्टर क्रैश

प्रेसिडेंट के काफिले में थे 3 हेलीकाॅप्टर

बता दें कि प्रेसिडेंट के काफिले में 3 हेलीकाॅप्टर थे। जिनमें से 2 में मंत्री और अधिकारी सवार थे। जानकारी में सामने आया है कि प्रेसिडेंट रईसी के साथ मोहम्मद अली हाशेम, इमाम और विदेश मंत्री हौसेन अमीराब्दुल्लाहियन भी थे। रईसी रविवार सुबह अजरबैजान के प्रेसिडेंट इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान गए थे। ईरान ने अजरबैजान के साथ मिलकर अरास नदी पर यह तीसरा बांध बनाया है।

यह भी पढ़ें…

200MP कैमरा और 8000mAh बैटरी के साथ Redmi का ये तगड़ा फ़ोन, जाने खूबी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here