Isuzu V Cross: Isuzu ने भारत में अपने लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक V Cross को कई नए अपडेट के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसके Prestige वेरिएंट को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं इसमें कई सेफ्टी फीचर्स के साथ ही कई आरामदायक फीचर्स भी दिए हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…
Isuzu V Cross में मिलेंगे दमदार फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Isuzu के नए V Cross में कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें थ्री पाइंट सीट बेल्ट को भी शामिल किया है। पीछे बैठने वालों के लिए इस सेक्शन को ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। इसके एक्सटीरियर में डार्क ग्रे कलर में कुछ इंसर्ट को शामिल किया है।
Isuzu ने भारत में लॉन्च किया लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक, जानें फीचर्स
लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक का भारत में एक अलग सेगमेंट है। धीरे-धीरे यह सेगमेंट अब बड़ा हो रहा है, जबकि विदेशों में लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की खूब बिक्री होती है, जो लोग खेती करते हैं या जिनके बड़े-बड़े फॉर्म हाउस होते हैं वो इस तरह से वाहनों को रखना पसंद करते हैं।
Isuzu V Cross कीमत
Isuzu के नए V Cross की कीमत 21.19 लाख रुपये रखी है जोकि एक्स शोरूम कीमत है। इस कीमत में इसका हाई-लैंडर वेरिएंट मिलत है। इसके बाद इसका जेड वेरिएंट मिलता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.75 लाख रुपये है।
इस मॉडल में Z Prestige वेरिएंट भी देखने को मिलता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 26.91 लाख रुपये है। कंपनी ने नए V Cross की बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…