Itel A70 Smartphone: नए साल के मौके पर आईटेल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला हैं। जहां आपको जल्द ही Itel A70 वाला फोन देखने को मिल सकता हैं। तो आपको इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Itel A70 Launch Date
Itel A70 की लॉन्चिंग की बात करें तो इसको लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी कंपनी की ओर से शेयर नहीं की गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में ये माना जा रहा है कि इसे जनवरी तक के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
itel A70 Specification
itel A70 इस सेगमेंट में 256GB स्टोरेज वाला भारत का पहला फोन होगा। जो लोग विकल्प चाहते हैं उनके लिए 128GB स्टोरेज विकल्प भी होगा। हैंडसेट 12GB रैम तक पैक होगा, जिसमें 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी शामिल है।