Homeन्यूज़1099 रुपये में लॉन्च हुआ Jio Bharat V3, V4 फोन, जानें खूबी

1099 रुपये में लॉन्च हुआ Jio Bharat V3, V4 फोन, जानें खूबी

Jio Bharat V3, V4 Phone: दिवाली से पहले जिओ कम्पनी ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया हैं। कम्पनी ने दो नए मोबाइल फोन पेश किए हैं। Jio Bharat V3 और Bharat V4 इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। इन फोन की कीमत काफी कम रखी गई हैं। और साथ ही इसमें आपको जबरदस्त खुबिया देखने को मिल जायेंग।

Jio Bharat V3 4G और V4 4G फोन के साथ UPI पेमेंट करने के लिए JioPay का इंटिग्रेशन किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को 450 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट डेटा का भी लाभ मिलेगा। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Jio Bharat V3, V4 4G Specifications

जियो के ये दोनों 4G फीचर फोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, इन दोनों फोन के डिजाइन में अंतर है। पिछले साल लॉन्च हुए JioBharat V2 के मुकाबले V3 को स्टाइलिश बनाया गया है। वहीं, V4 का डिजाइन सिंपल रखा गया है। ये दोनों फोन 1,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 128GB तक स्टोरेज वाले एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। वहीं, ये फोन 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं।

Jio ने इन दोनों 4G फीचर फोन में JioTV ऐप का एक्सेस दिया है, जिसके जरिए 455 लाइव टीवी चैनल फ्री में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा Jio Cinema ऐप का भी एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा वेब सीरीज, टीवी शोज और मूवीज देख सकेंगे। यही नहीं, जियो के ये फीचर फोन किसी स्मार्टफोन से कम नहीं हैं। इनमें JioChat का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग का आनंद ले सकते हैं।

यही नहीं, इन दोनों फोन में UPI पेमेंट करने के लिए JioPay का एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा की-पैड वाले इन दोनों मल्टीमीडिया फीचर फोन में इन-बिल्ड साउंड बॉक्स भी दिया गया है, जो UPI ट्रांजैक्शन होने पर पेमेंट की जानकारी देंगे।

Jio Bharat V3 or V4 Price

Jio Bharat V3 की कीमत 1,099 रुपये है तथा Jio Bharat V4 भी 1,099 रुपये में लॉन्च किया गया है। JioBharat V3 और V4 सस्ते 4G फ़ीचर फोन हैं, जो जिनमें इंटरनेट चलाया जा सकता है। इन दोनों मोबाइल की सेल आने वाले कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी जिन्हें अपने नजदीकी रिटेल स्टोर्स व मोबाइल की दुकान के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon तथा JioMart से भी खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें…

Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन पर Big Discount, सस्ते में खरीदने का मौका

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News