इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी है। जो रूट इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान थे और उनकी अगुवाई में पिछले कुछ सालों में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। जो रूट पर एशेज सीरीज में करारी हार के बाद से ही कप्तानी छोड़ने का दबाव था लेकिन वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना ही पड़ा।
बता दें जो रूट साल 2017 में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने थे। उन्होंने एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम की बागडोर संभाली थी। जो रूट ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में सतक ठोक दिया था। रूट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 190 रनों की पारी खेली थी। अब 5 साल बाद जो रूट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है।
यह भी पढ़ें…