Kamaal R. Khan ने ऋषि कपूर और इरफान खान की मौत पर किए थे ये आपत्तिजनक ट्वीट्स
Kamaal R. Khan: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं। केआरके के कुछ पुराने ट्वीट्स उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 में केआरके ने ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर घटिया ट्वीट्स किए थे। सोशल मीडिया पर केआरके के नफरत फैलाने वाले ट्वीट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। यह कंप्लेंट युवा सेना के सदस्य राहुल कनल नाम के शख्स दर्ज करवाई थी। शिकायत में इरफान खान और ऋषि कपूर पर किए गए ट्वीट्स का भी जिक्र था। अब केआरके की गिरफ्तारी के बाद ये ट्वीट्स फिर से वायरल हो रहे हैं।
केआरके ने किए थे आपत्तिजनक ट्वीट्स
कमाल राशिद खान अपने ट्वीट्स से कई लोगों को घेरते रहते हैं। बॉलीवुड खासतौर पर उनके निशाने पर रहता है। 30 अप्रैल 2020 को केआरके ने ट्वीट किया था, ऋषि कपूर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मैं उनसे बस कहना चाहता हूं, सर ठीक होकर जल्दी वापस आना। निकल मत लेना क्योंकि दारू की दुकान बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली है। ऋषि कपूर के निधन के बाद केआरके ने ट्वीट किया था, RIP ऋषि कपूर साहेब। मना किया था आपको लेकिन आप तो निकल ही लिए, चलो जहां रहो खुश रहो।
30 अप्रैल को ही केआरके ने ट्वीट किया था, मैंने कुछ दिनों पहले कहा था कि कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैंने उस वक्त नाम नहीं लिखे थे क्योंकि लोग मुझे गालियां दे सकते थे। लेकिन मैं जानता था कि इरफान और ऋषि चले जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।
इसके अलावा भी केआरके ने इरफान खान पर कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। ये भी पढ़ें: कमाल राशिद खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर उतरते ही दबोचा, 2020 में किए थे विवादित ट्वीट