Homeन्यूज़'कसौटी जिंदगी की' के एक्टर Siddhaanth Vir Surryavanshi का निधन ‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर Siddhaanth Vir Surryavanshi का निधन
Siddhaanth Vir Surryavanshi: एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. खबरों की मानें तो वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। टीवी एक्टर और मॉडल सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का शुक्रवार को 46 की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता ने जिम में वर्कआउट करते हुए अंतिम सांस ली।
एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) ने हाल ही में अपना नाम आनंद से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था। सिद्धांत कई टेलीविजन शो जैसे ‘सूफियाना इश्क मेरा’, ‘ज़िद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कसौटी जिन्दगी की’ और कई शो में नजर आ चुके थे। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था। एक्टर सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के लिए काफी मशहूर हैं।
यह भी पढ़ें…
79