KBC Promo: अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच 11 अक्टूबर को बिग बी का जन्मदिन आने वाला है। इस साल सदी के महानायक 80 साल के हो जाएंगे। इसी सिलसिले में केबीसी की टीम ने बिग बी के लिए उनके जन्मदिन पर सरप्राइज प्लान किया और अभिषेक और जया बच्चन को चलते शो में बुलाया। इस दौरान अभिषेक बच्चन को देख बिग बी इमोशनल हो गए।
Abhishek Bachchan ने भागकर पिता को लगाया गले
सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि केबीसी 14 के मंच पर बिग बी शो को होस्ट कर रहे है और वैसे ही हॉर्न बजने लगता है। हॉर्न सुनकर बिग बी हैरान हो जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि शो इतनी जल्दी कैसे खत्म हो गया।
इसके बाद बिग बी का फेमस डायलॉग ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ बैकग्राउंड में सुनाई देता है और फिर पीछे से उनके बेटे अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है। अभिषेक बच्चन भागकर अपने पिता को गले लगा लेते हैं। बिग बी अभिषेक बच्चन को शो में देखकर इमोशनल हो जाते हैं और बेटे को गले लगाते ही उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
फैंस कर रहे है एपिसोड के टेलिकास्ट होने का इंतजार
इन दोनों प्रोमो का सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। दोनो प्रोमो को देखने के बाद फैंस इस एपिसोड का टीवी पर टेलिकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अमिताभ बच्चन हमेशा से अपने फैंस के फेवरेट रहे है और इतने सालों में उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोडी है।
प्रोमो में बिग बी को रोते हुए देख कर उनके फैंस भी वीडियो पर जमकर कमेन्ट कर रहे है और इसे शेयर भी कर रहे हैं। एक फैंन ने पोस्ट पर कमेन्ट कर लिखा, ‘अब एपिसोड देखने के लिए और इंतजार नहीं हो रहा’। तो दूसरे फैन ने कमेन्ट ने लिखा, ‘सदी के महानायक’। बताते चलें कि ये एपिसोड 11 अक्टूबर को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा।