KGF 2 Box Office Collection : जानें कितना हुआ कुल कलेक्शन

0
500
KGF 2

KGF 2 Box Office Collection : एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2)  कमाई के कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म केवल पांच दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। रिलीज के छठे दिन भी फिल्म की कमाई शानदार रही। 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई, ‘केजीएफ 2’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसे विजय किरगंदुर ने प्रोड्यूस किया।

कितनी रही छठे दिन की कमाई

केजीएफ- 2 ने रिलीज के छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन यानि गुरुवार को 53.95 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 42.90 करोड़, चौथे दिन रविवार को 50.35 करोड़ रुपये और पांचवे दिन सोमवार को 25.57 करोड़ की कमाई की थी और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ के पार हो गई थी। अब छठे दिन फिल्म की कमाई 19.14 रही करोड़ रुपये रही, जिससे कुल कमाई बढ़कर 238.70 करोड़ रुपये हो गई।

चार दिन में 500 करोड़ के पार कमाई

केजीएफ- चैप्टर 2 ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाते हुए केवल चार दिन में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (सभी भाषाओं में) यानी गुरुवार को 165.37 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार को 139.25 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 115.08 करोड़ और चौथे दिन यानी रविवार को 132.13 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 500 करोड़ रुपये के पास हो गई थी। मालूम हो कि फिल्म हिंदी के अलावा तेलेगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here