असल जिंंदगी में काफी हॉट हैं KGF 2 के रॉकी की मां Archana Jois

0
438
Archana Jois

KFG 2 : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने रिकॉर्ड कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ फिल्म ‘बाहुबली’ को पछाड़कर 200 करोड़ रुपये के क्लब में तेजी से एंट्री कर ली है और अब छह दिन की कमाई के बाद 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई, ‘केजीएफ 2’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। जबकि होम्बले फिल्म्स बैनर के तहत विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया। इस फिल्म में वैसे तो सभी सितारों ने शानदार अभिनय किया है लेकिन 27 साल की अदाकारा अर्चना जोइस ने यश के किरदार रॉकी की मां का रोल निभाकर दर्शकों को दंग कर दिया है।

Archana Jois

फिल्म में अर्चना और यश की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई गई है और इस बॉन्डिंग ने दर्शकों की आंखें नम कर दी हैं। अर्चना ने बेहद संजीदगी के साथ केजीएफ 2 (KFG 2) में अपना रोल किया है और लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि संजीदा किरदार निभाकर सुर्खियों में आने वाली अदाकारा अर्चना जोइस असल जिंदगी में काफी हॉट और दिलकश हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन स्टाइलिश एवं ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फोटोज को लाखों लाइक्स मिलते हैं।

काफी हॉट हैं KGF 2 के रॉकी की मां Archana Jois

Archana Jois

अर्चना साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं और केजीएफ 2 ने उनके करियर को बूस्टर डोज दी है। अभिनय के साथ साथ अर्चना कथक डांस में भी महारत रखती हैं। वह इससे पहले कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं। अर्चना शादीशुदा हैं। उनके पति का नाम श्रेयस उथुप्पा है।

Archana Jois

‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ। रॉकी काफी बड़ा भी हो गया है और समझदार भी। उसका सपना है कि वह सोने के व्यापार पर राज करे और इसी काम में वह अग्रसर भी है। कहानी में जैसा कि अभिनेता यश के किरदार रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में अपना दम नहीं तोड़ेगा। दूसरे भाग में भी वह अपना वादा पूरा करता नजर आ रहा है तो वहीं संजय दत्त फिल्म में मुख्य खलनायक अधीरा के किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें…

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here