Bhojpuri Video : भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) का कोई न कोई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाता रहता है। इस समय भी खेसारी लाल का ‘तोहरा अखियां के कजरा झगड़ा करा देले बा’ (Tohra Akhiya Ke Kajra Jhagra Kara Dele Ba) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को खुद खेसारी लाला यादव ने गाया है, वहीं शिल्पी राज ने भी उनका बखूबी साथ निभाया है। इसी के साथ आपको बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) ने लिखे हैं। वहीं इस गानें को अब तक 122,977,822 व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर खेसारी लाल का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कई लोगों ने तो इस गानें में खेसारी के डांस मूव्स की भी तारीफ की है। इतना ही नहीं फैंस तो खेसारी के इस गाने को सोशल मीडिया पर उनका अब तक का सबसे बेहतरीन गाना बता रहे हैं।
वहीं आपको बता दें कि ज्यादातार लोग खेसारी को एक ही गानें में डांस करते और गाना गाते हुए देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इनके इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इसपर जमकर प्यार बरसा रहा है।
यह भी पढ़ें…