Lock UPP : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में उठा-पटक जारी है। कंटेस्टेंट के गेम के साथ-साथ आए दिन शो में होने वाले लड़ाई-झगड़ों ने भी दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा रखा है। दूसरी तरफ इन दिनों ‘लॉकअप’ में प्यार के फूल भी खूब खिल रहे हैं। जहां पहले खुद सायशा शिंदे ने यह कबूल किया था कि वह मुनव्वर को पसंद करती हैं तो वहीं बीते एपिसोड में उन्होंने अंजली अरोड़ा से पूछा कि क्या वह मुनव्वर फारूकी को पसंद करती है। सायशा की यह बात सुनते ही अंजली शर्मा जाती है।
कंगना रनौत के शो ‘Lock UPP’ में दिखाया गया कि अंजली अपने बेड पर लेटी होती है और सायशा उससे बातें कर रही होती है। मुनव्वर की गैर मौजूदगी में सायशा, अंजली से पूछती हैं कि क्या वह मुनव्वर फारूकी को पसंद करती हैं। यह बात सुनते ही अंजली शर्म से लाल हो जाती हैं। अंजली का ऐसा हाल देख सायशा ने कहा, “तुम्हारी मुस्कान ही मुझे सबकुछ बता रही है।” हालांकि सायशा की बात पर ‘कच्चा बादाम’ एक्ट्रेस भी जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं।
अंजली अरोड़ा, मुनव्वर को लेकर सायशा से कहती हैं, “आप बहुत अच्छी तरह से चीजें जानती हो।” दोनों बात कर ही रहे होते हैं कि वहां अचानक मुनव्वर फारूकी आ जाते हैं, जो ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने चीजें सुन ली है। मुनव्वर पर नजर पड़ते ही सायशा ने उनसे सवाल किया, “हम आपके हैं कौन?”
सायशा के सवाल पर मुनव्वर फारूकी ने फट से जवाब दिया, “दोस्त।” दूसरी तरफ शर्माती हुई अंजली को देख मुनव्वर फारूकी ने कहा, “मैं जानता हूं कि आप लोग क्या बातें कर रहे थे।” इसके साथ ही मुनव्वर दोनों को बताते हैं कि वह अपनी भावनाओं के आधार पर अपने फैसले नहीं लेते हैं। बता दें कि कंगना रनौत के शो में रहते हुए मुनव्वर फारूकी और अंजली अरोड़ा में काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। कुछ दिनों पहले सायशा शिंदे शो से बाहर भी हो गई थीं, हालांकि उन्होंने वापस कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ में एंट्री की।
यह भी पढ़ें…