LSG vs CSK : LSG बनाम CSK के बीच आज होगी टक्कर

0
428
LSG vs CSK

ipl 2022 : आईपीएल 2022 के सातवें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की टीम आमने-सामने होगी। चेन्नई और लखनऊ को इस सीजन अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हार की बड़ी वजह दोनों टीमों के शीर्ष क्रम का असफल होना था।

आज जब दोनों टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो दोनों की निगाह पहली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने की होगी। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम इस आईपीएल में नई है। पिछली बार की चैंपियन सीएसके के सामने उनका असली टेस्ट होगा।

चेन्नई और लखनऊ दोनों को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच गंवाना पड़ा था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में दोनों की कोशिश टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने पर रहेगी। चेन्नई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम 20 ओवर में बस 131 रन ही बना पाई थी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स को गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से हराया था।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा।

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here