आईपीएल-2022 के लिए Lucknow Supergiants ने लॉन्च की जर्सी

0
577
Lucknow Supergiants

IPL 2022 : आईपीएल में अभी तक इस लीग में आठ टीमें खेला करती थीं लेकिन अब ये लीग 10 टीमों की होगी। दो नई टीमें हैं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) लखनऊ (Lucknow ) की फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एक ऐलान किया है।

फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉन्च (Lucknow Supergiants Jersey Launch) कर दी है। बीते कुछ दिनों से आईपीएल टीमें अपनी जर्सियां लॉन्च कर रहीं हैं और अब इसी क्रम में लखनऊ ने अपनी जर्सी का खुलासा किया है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर जर्सी के बारे में जानकारी दी।

इस जर्सी का अधिकतर हिस्सा हल्के हरे रंग का है.कंधों पर नारंगी रंग की मोटी धारी है और साइड में गहरे हरे रंग की पट्टियां हैं। जर्सी के सामने की तरफ टीम के सभी स्पांसरों के नाम हैं। इस जर्सी को कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए इस बात की भी जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने साथ ही अपनी थीम सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है जिसे मशहूर रैपर बादशाह ने गया है। इस गाने के बोल हैं ‘अब अपनी बारी है।’

Lucknow Supergiants टीम की राहुल करेंगे कप्तानी

लखनऊ की टीम इस सीजन से आईपीएल में पदापर्ण कर रही है लेकिन उसके कप्तान को आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है। राहुल इस टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले वे बीते दो सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। राहुल का आईपीएल में बल्ला भी खूब चला है। राहुल ने पंजाब के साथ न रहने का फैसला किया था और इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। राहुल को लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा। उनके साथ टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोइनिस और पंजाब में उनके साथ खेलने वाले रवि बिश्नोई को जोड़ा था।

इन दिग्गजों को जोड़ा

इस टीम ने नीलामी में भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदा है। टीम ने क्विंटन डिकॉक. जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या और एविन लुइस को अपने साथ जोड़ा है। ये टीम कागजों पर काफी संतुलित नजर आ रही है. लखनऊ अपना पहला मैच 28 मार्च को एक और नई टीम गुजरात के खिलाफ खेलेगी। ये मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऐसी है टीम- केएल राहुल (कप्तान) मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, अवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुश्मंत चामीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here