Mahindra XUV700: बेहद सस्ते दाम में मिल रही महिंद्रा की ये गाड़ी, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

0
167

Mahindra XUV700 Offer: महिंद्रा ने अपनी महिंद्रा एक्सयूवी700 के कुछ वेरियंट की कीमत में करीब 6000 रूपए की कमी की हैं। आप अगर एक बेहतरीन गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो ये गाड़ी आपकी फैमिली के लिए एक दम फिट बैठेगी। बजट सेगमेंट में ये गाड़ी आपको खूब पसंद आएगी।

Mahindra XUV700 Offer में कितना डिस्काउंट मिलेगा

महिंद्रा एक्सयूवी700 के कुछ वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये कम हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह मॉडल के लिए सिक्यूएंशल टर्न इंडिकेटर्स के उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण इस गाड़ी में डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। गाड़ी में बाकी फीचर्स लाजवाब हैं। इसमें फ्रंट और साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है।

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 की कीमत में 6000 रुपये की कमी पेट्रोल लाइन-अप में AX5 5S MT, AX5 7S MT, AX7 MT, AX5 5S AT और AX7 AT पर की गई है। इसके अलावा डीजल रेंज में AX5 5S MT, AX5 7S MT, AX7 7S MT, AX5 5S AT, AX5 7S AT, AX7 AT और AX7 AWD AT पर भी कम हुई कीमत लागू होगी।

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, केबिन एयर फिल्टर, एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते है। इतने जबरदस्त फीचर वाली गाड़ी पर आपको अगर डिस्काउंट मिले तो फिर कौन ये मौका हाथ से जाने देगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here