Homeन्यूज़Mark Zuckerberg ने लिया बड़ा फैसला, Facebook ने 11000 कर्मचारियों को नौकरी... Mark Zuckerberg ने लिया बड़ा फैसला, Facebook ने 11000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
Facebook: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बाद अब एक और दिग्गज कंपनी ने कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है। बुधवार को फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की। यह साल 2022 की सबसे बड़ी छंटनी में से एक है।
मेटा में अभी करीब 87000 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने इसमें से 11000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल फेसबुक को यूट्यूब, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म से बड़ी चुनौतियां मिल रही है। बड़ी संख्या में यूजर्स दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं, जिसके कारण कंपनी को भारी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। इस साल कंपनी के शेयरों में करीब 73 फीसदी भारी गिरावट आई है।
क्यों हो रही है छंटनी?
मेटा ने बुधवार को 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर कॉस्ट को कम करने की कोशिश की है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे लेकर भावुक होते हुए लिखा कि ये मेटा के इतिहास में सबसे कठिन बदलाव है। मैंने तय किया है कि टीम को 13 फीसदी छोटा किया जाए। इस वजह से हमें करीब 11000 टैलेंडेट कर्मचारियों को अलविदा कहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने हायरिंग प्रोसेस को भी फ्रीज करने का फैसला किया है। वहीं मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है उन्हें कंपनी की ओर से 16 हफ्ते की बेसिक सैलरी के साथ-साथ जितने साल मेटा में नौकरी की है प्रति साल 2 हफ्ते की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी। वहीं कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की हेल्थ केयर की फैसिलिटी अगले 6 महीने तक जारी रहेगी।
कर्मचारियों को मिलेंगे पैसे
मेटा से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को सर्विस के हर एक साल के लिए दो अतिरिक्त हफ्तों के साथ 16 हफ्तों की बेसिक सैलरी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को छह महीने के लिए स्वास्थ्य सेवा का खर्च भी मिलेगा। छंटनी के बारे में जुकरबर्ग ने कहा कि दुर्भाग्य से यह उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं। दरअसल व्यापक आर्थिक मंदी, उद्योग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और विज्ञापन से जुड़ी कुछ समस्याओं की वजह से कंपनी की इनकम जुकरबर्ग की अपेक्षा से काफी कम हुई है।
यह भी पढ़ें…
84