Homeन्यूज़मुंबई के परेल में 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

मुंबई के परेल में 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

मुंबई के लालबाग इलाके में एक रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल पर आग लग गई है। दमकल की चौदह गाड़ियां मौके पर हैं। घटना साउथ मुंबई की लग्जरी वन अविघ्ना पार्क सोसायटी की बताई जा रही है। घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। दृश्यों में एक व्यक्ति को इमारत की 19वीं मंजिल से गिरते हुए दिखाया गया था, जो आग की लपटों में घिरी हुई थी। भीषण आग से हवा में काले धुएं के घने गुबार देखें गए, जोकि मीलों तक फेल गए हैं। केईएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 30 वर्षीय अरुण तिवारी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को दोपहर करीब 12.45 बजे अस्पताल लाया गया। उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया।

निर्माणाधीन इमारत होने के कारण इसमें फिलहाल कोई नहीं रह रहा था। हालांकि, इमारत में कुछ मजदूरों के होने की आशंका जताई जा रही थी। दमकल विभाग के बचाव कार्य के दौरान एक शख्स इमारत की बालकनी में लटका हुआ दिखाई दिया। खुद को बचाने के लिए शख्स काफी देर तक लटका रहा, लेकिन बाद में वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here