Homeन्यूज़Mitsubishi Pajero SUV Cars: राजनेताओं की पहली पसंद, नए अवतार में में...

Mitsubishi Pajero SUV Cars: राजनेताओं की पहली पसंद, नए अवतार में में होगी पेश

Mitsubishi Pajero SUV Cars: भारतीय मार्केट में कई सारी गाड़ियां राज कर रही है जहां एक ऐसा समय था कि पूरे भारतीय मार्केट में इस गाड़ी की धूम मची हुई थी। फिर कंपनी की ओर से नेताओं की पहली पसंद भारतीय मार्केट में लौट रही है इस गाड़ी को नए अवतार में 2025 तक लांच किया जाएगा और यह कंपनी की ओर से आने वाली टॉप एसयूवी में से एक होगी।

Mitsubishi Pajero आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में 2002 में लॉन्च किया गया था। जहां लॉन्च होते यह गाड़ी नेताओं की पहली पसंद बन गई इस गाड़ी की डिमांड पॉलिटिशियन से लेकर मार्केट में काफी बड़ी जहां मार्केट में एंबेसडर गाड़ी ने लोगों का साथ छोड़ इस गाड़ी ने लोगों को सहारा दिया।

Mitsubishi Pajero Launch Date

मित्सुबिशी पजेरो इस गाड़ी को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में साल 2025 तक लांच किया जा सकता है।

Mitsubishi Pajero SUV Cars 2025
Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero Upcoming Model के लीक फिचर्स

इस कार में 30 कस्टम कलर में उपल्ब्ध है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 28 लाख रुपए की है और इस गाड़ी के ऑन रोड कीमत 30 लाख रुपए की रेंज के आसपास की होने वाली है ।जहां ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इस गाड़ी के पैटर्न का चुनाव कर सकता है।

मित्सुबिशी पजेरो यह प्रीमियम गाड़ी आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार स्टैंडर्ड मित्सुबिशी पजेरो के साथ दूसरा वेरिएंट स्पोर्ट मित्सुबिशी पजेरो को खरीद सकते हैं इस दोनों वेरिएंट में आपको एक जैसे ही कलर विकल्प मिलने वाले हैं और इसमें अलग-अलग पैटर्न दिया गया है।

Mitsubishi Pajero का दमदार इंजन

मित्सुबिशी पजेरो दमदार एसयूवी में 3.4 लीटर का टर्बो चार्ज 4 सिलेंडर इंजन ऑफर किया गया है ।जिसमें 175 हॉर्स पावर की पावर के साथ मैनुअल 400 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है। जो की ऑटोमेटिक वेरिएंट में मिलता है अन्य ट्रांसमिशन में 400 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क के साथ अलग-अलग पॉवर पर आती है।

यह भी पढ़ें…

125cc bikes: Hero और Bajaj की ये बाइक्स, 66 Kmpl की माइलेज

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News