Moto G04: मोटोरोला कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन Moto G04 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल AI कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे इसके फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत को डिटेल में जानते हैं।
Moto G04 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G04 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इस फोन में आपको 6.6-इंच (1612 x 720 पिक्सल) HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ग्लास में पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है। साथ ही इसमें Mali G57 MP1 GPU, 4GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB UFS 2.2 के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में टॉप वेरिएंट में ग्राहकों को टोटल 16GB तक रैम मिलेगी।
यह भी पढ़ें… 12GB रैम और 200MP के कैमरे के साथ Vivo का तगड़ा 5G हुआ लॉन्च
Moto G04 का कैमरा
Moto G04 फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16MP कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है।
Moto G04 फोन की बैटरी बैकअप
बैटरी के मामले में Moto G04 डिवाइस में दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
Moto G04 फोन की कीमत
Moto G04 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 22 फरवरी से खरीद पाएंगे। इसे ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज वाले चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें…