Moto G24 Power: मोटोरोला कम्पनी ने अपना नया Moto G24 Power स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6.6 इंच बड़ा डिस्प्ले, 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते है फीचर्स के बारे मे।
Moto G24 Power Specifications
Moto G24 Power फोन के फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्क्रीन पर पंच होल कट आउट डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ऑक्टा कोर हेलिओ जी85 चिपसेट दे रही है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 MP2 जीपीयू मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। जिसके साथ 8GB+8GB 16GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 पर काम करता है।
Moto G24 Power Camera
Moto G24 Power फोन में फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto G24 Power Battery
बैटरी बैकअप की बात की जाये तो Moto G24 Power में 6000mAh बैटरी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। मोटोरोला का G24 Power मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा।
Moto G24 Power Price
स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो Moto G24 Power फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल का है। इसका एक 8GB RAM और 128GB टॉप मॉडल भी है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन की सेल 7 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…