Homeन्यूज़7 हजार रुपये से भी कम कीमत मोटोराला का तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स...

7 हजार रुपये से भी कम कीमत मोटोराला का तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स में अऊवाल

Motorola g04s: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट 10 हजार से भी कम तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योकि हम आपको इस पोस्ट के माद्यम से एक शानदार फीचर्स वाले फोन के बारे में बताने वाले हैं। फोन का नाम Motorola g04s हैं।

Motorola g04s फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन Concord Black, Satin Blue, Sea Green और Sunrise Orange में खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी करते हैं तो चार्जर साथ में मिलता है। इसके अलावा, फोन 90 Hz डिस्प्ले के साथ लाया जाता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

7 हजार रुपये से भी कम कीमत मोटोराला का तगड़ा स्मार्टफोन
Motorola g04s

Motorola g04s Specifications

Motorola g04s Display

Motorola g04s फोन में आपको 6.6 इंच IPS LCD HiD HD+ 90 Hz डिस्प्ले के साथ आता है। फोन Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Motorola g04s Processor

मोटोरोला के इस मोबाइल में आपको UNISOC T606 प्रोसेसर, 2xA75 1.6GHz + 6xA55 1.6GHz octa-core सीपीयू के साथ भारतीय बाजार में उतरा गया है।

Motorola g04s RAM & ROM

मोटोरोला फोन 4GB रैम + RAM Boost – 2GB डिफॉल्ट और 4GB मैक्स के साथ आता है। फोन 64GB बिल्ट इन और 1TB माइक्रोएसडी कार्ड एक्सपेंडेबल UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola g04s Camera

फोटोग्राफी के लिए Motorola g04s स्मार्टफोन में आपको बेहद ही शानदार कैमरा देखने को मि जायेगा। फोन 50MP रियर मेन कैमरा और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।

Motorola g04s Battery

बैटरी बैकअप के मामले में Motorola g04s फोन 5000mAh बैटरी और 15W डिवाइस चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है। फोन के साथ 10W चार्जर मिलता है।

Motorola g04s Price

मोटोरोला का यह फोन सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत 6,999 रुपये में आता है। फोन की खरीदारी मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके अलावा, इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी चेक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

Kanwariyas Killed in Accident: बिहार में 9 कांवड़ियों की मौत, 6 पहुंचे अस्पताल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News