Homeन्यूज़Motorola Razr 40 Series आज होगा लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे...

Motorola Razr 40 Series आज होगा लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Motorola Razr 40 Series: मोटोरोला कम्पनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोंस की Razr 40 सीरीज को आज भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोंस मोटोरोला Razr 40 और Razr 40 Ultra आज लॉन्च किया जायेगा।

इस फोल्डेबल फ़ोन में 6.9 inch OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर, 33W टर्बो चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Motorola Razr 40 की खासियत

मोटोरोला रेजर 40 के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 6.9-इंच pOLED डिस्प्ले व स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC का प्रोसेसर होगा, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी मिलेगी।

Motorola Razr 40

वही अगर कैमरे की तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 64MP के प्राइमरी सेंसर और 12MP के अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर के साथ होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।

Motorola Razr 40 की कीमत

मोटोरोला रेजर 40 सीरीज में मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा शामिल होगा। चीन में मोटोरोला रेजर 40 सीरीज पहले ही लांच हो चुका है। इसके 8GB + 128GB की कीमत करीब 46,000 रुपये) है। जबकि, 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,299 (करीब 49,000 रुपये) और 12GB + 256GB के लिए कीमत CNY 4,699 (करीब 54,500 रुपये) है।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here