MS Dhoni: 41 साल के धोनी टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने इस मुकाबले में मार्करम को कैच किया तो वहीं मयंक अग्रवाल को स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा। वहीं वाशिंगटन सुंदर को शानदार फील्डिंग कर रनआउट किया।
धोनी आईपीएल से संन्यास कब लेंगे, इसे लेकर हर बार अटकलें लगती रहती हैं, लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि वे चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहेंगे।
In his own style, @msdhoni describes yet another successful day behind the stumps 👏
And along with it, shares a special Rahul Dravid story and admiration for @sachin_rt 😃#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/4gL8zU9o9v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
