पृथ्वी को बचाने का नासा का मिशन सफल, देखें वीडियो

0
337

NASA DART Mission Video: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने मंगलवार (27 सितंबर, 2022) को इतिहास रच दिया। पृथ्वी को बचाने वाला इसका मिशन डार्ट (डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट) सफल हो गया, जिसके तहत एजेंसी का स्पेस क्राफ्ट एक विशाल एस्टेरॉयड से टकराया। नासा के स्पेस क्राफ्ट ने इस दौरान छह किलोमीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से सफर तय किया था। भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर स्पेस्क्राफ्ट एस्टेरॉयड से टकराया था।

देखें वीडियो

DART मिशन

डार्ट मिशन को यह निर्धारित करने के लिए तैयार किया गया था कि क्या एक अंतरिक्ष यान तीव्र गति बल के माध्यम से एस्टोरायड की दिशा को बदलने में सक्षम है और क्या इससे भविष्य में हमारे ग्रह को नुकसान से बचाया जा सकता है। बता दें कि हमारी धरती को गलोबल वार्मिंग से भी ज्यादा खतरा एस्टारोयड से है और इस मिशन को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here