Homeन्यूज़578 रुपये की EMI पर लाये OnePlus स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार से...

578 रुपये की EMI पर लाये OnePlus स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार से भी कम

OnePlus Nord N20 SE: भारत में OnePlus स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता हैं। बाजार में OnePlus के कई बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। ऐसे में आज हम आपको OnePlus Nord N20 SE फ़ोन के बारे में बताएँगे। इस फोन में कई बेहतरी फीचर्स दिए गए है। इस फोन को आप 12 हजार से कम कीमत में खरीद सकते है। तो आइये जानते इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से

OnePlus Nord N20 SE Specification

अगर हम फोन के फीचर्स की बात करे तो OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले है, जो 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। 60Hz रिफ्रेश रेट, 269पीपीआई और रियल आरजीबी जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।

वनप्लस नोर्ड एन20 एसई 4जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा है। OnePlus Nord N20 SE एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12.1 पर रन करता है।

OnePlus Nord N20 SE Camera

कैमरे की बात करे तो OnePlus Nord N20 SE में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, वहीं एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेफ्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें… 12GB RAM और 120W चार्जिंग स्पीड वाला Vivo का फोन हुआ लॉन्च

OnePlus Nord N20 SE Battery

OnePlus Nord N20 SE के बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको 5,000 एमएएच बैटरी और 33W SUPERVOOC चार्जर है। फोन Blue Oasis और Celestial Black कलर में उपलब्ध है।

OnePlus Nord N20 SE Price

OnePlus Nord N20 SE फ़ोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत महज 11,920 रुपये है। OnePlus Nord N20 SE को आप प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म flipkart, amazon से खरीद सकते हैं।

अमेजन पर सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर अभी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर 578 रुपये से इसकी EMI की शुरुआत होती है। वहीं फ्लिपकार्ट पर BOBCARD पर ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News