Homeन्यूज़16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Oppo Find X7, X7 Ultra... 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Oppo Find X7, X7 Ultra इस दिन होंगे लॉन्च!
Oppo Find X7, X7 Ultra: ओप्पो कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra को बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने टीजर के जरिए स्मार्टफोंस की प्रमुख डिटेल शेयर की है साथ ही आप अधिकारिक वेबसाइट पर इन की प्री-बुकिंग भी कर सकते है।
Oppo Find X7, X7 Ultra Launch Date
ओप्पो फाइंड एक्स 7 सीरीज की लॉन्च डेट की बात की जाये तो यह स्मार्टफोन 8 जनवरी 2024 को लॉन्च होंगे। जिन्हें चीन के स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे पर पेश किया जाएगा।
Oppo Find X7, X7 Ultra Specifications
ओप्पो फाइंड एक्स 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाये तो Find X7 चार कंफिग्रेशन में आने वाला है जिसमें 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज, और 16 GB RAM + 1 TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलने वाला है। यह Starry Sky Black, Sea and Sky, Desert Moon Silver, और Smokey Purple कलर्स में खरीदा जा सकेगा।

Oppo Find X7 Ultra की बात करें तो इस फोन में तीन कंफिग्रेशंस देखने को मिलेंगे जिसमें 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज शामिल होगी। कलर ऑप्शंस में यह Pine Shadow Ink, Sea and Sky, और Desert Moon Silver के साथ आएगा।
Oppo Find X7, X7 Ultra Camera
Oppo Find X7, X7 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा फीचर की बात की जाये तो Oppo Find X7 फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वही Oppo Find X7 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप मिलना कंफर्म हो गया है। जिसमें 50मेगापिक्सल का Sony LYT-900 प्राइमरी सेंसर लगाया जा सकता है।
Oppo Find X7, X7 Ultra Battery
ओप्पो फाइंड एक्स 7 सीरीज के बैटरी बैकप की बात की जाये तो दोनों फोन में आपको 100W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Oppo Find X7, X7 Price
वही कीमत की बात की जाये तो ओप्पो फाइंड एक्स 7 सीरीज के स्मार्टफोन के कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।
यह भी पढ़ें…
0