OPPO Reno 12: ओपो कम्पनी ने अपने रेनो 12 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने अपनी होम मार्केट चीन में OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो बेहद शानदार स्टाइलिश लुक और स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। तो चलिए जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
OPPO Reno 12 Specifications
OPPO Reno 12 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 2772 × 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की FHD+ 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किए गए हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस 14 पर लॉन्च हुए हैं। प्रोसेसिंग के लिए OPPO Reno 12 MediaTek Dimensity 8250 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है जो 3.1GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
OPPO Reno 12 Camera
OPPO Reno 12 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP Samsung JN5 2x telephoto लेंस तथा 8MP Sony IMX355 ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वही सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए 50MP Front कैमरा दिया गया है।
OPPO Reno 12 Battery
OPPO Reno12 स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery सपोर्ट करते हैं। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
Oppo Reno 12 Price
कीमत की बात करें तो ये डिवाइस कई स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। यहां हम आपको सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Reno 12 (12G +256GB) – 2,699 युआन (लगभग 31,620 रुपये)
- Reno 12 (12GB+512GB) – 2,999 युआन (लगभग 35135 रुपये )
- Reno 12 (16GB+256GB) – 2,999 युआन (लगभग 35135 रुपये)
- Reno 12 (16GB+512GB) – 3,199 युआन (लगभग 37478 रुपये)
आपको बता दें कि Oppo Reno 12 को कई कलर वेरिएंट में पेश किया गया हैं। जहां रेनो 12 सिल्वर, ब्लैक और पीच में आता है। इन डिवाइस की प्री-ऑर्डर शुरू हो गई है और पहली सेल 31 मई 2024 को चीन में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…