OPPO F21 Pro On Amazon : नया फोन खरीदने का प्लान है तो अमेजन पर OPPO F21 Pro की डील जरूर चेक करें। इस फोन पर लॉन्च होते ही 5 हजार का कैश डिस्काउंट, 1000 रुपये का बैंक बैक और 14 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस है। ये फोन 15 अप्रैल से अमेजन पर मिलेगा। जानिये इस फोन के सबसे अच्छे फीचर्स के बारे में।
फोन का अल्ट्रा सिम रेट्रो डिजायन है और फाइबर ग्लास लैदर फिनिश लुक है. फोन में नोटिफिकेशन के लिये Orbit लाइट दी है।
ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन कैमरा 64MP का है। इसमें माइक्रोलेंस के साथ दो कैमरे 2MP के है. फोन में 32MP का शानदार सेलिफी कैमरा है जिसमें Sony IMX709 Sensor लगा है। 4500 mAh की बैटरी है जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फीचर से सिर्फ 5 मिनट में फोन 3 घंटे तक के लिये चार्ज हो जाता है। 6.43 इंच की FHD AMOLED पंच होल डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 8GB RAM और 128 GB का स्टोरेज है। फोन को ब्लैक और ऑरेंज के शेड में लॉन्च किया गया है।
इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है लेकिन ऑफर में 22,999 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है और इस फोन पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।
यह भी पढ़ें…