PAK vs ENG: इस खिलाड़ी के बाद T20 में ठोके सबसे तेज 8 हजार रन

0
533

PAK vs ENG: बाबर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया है। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया। बाबर आजम ने गुरुवार को टी 20 करियर में 8 हजार रन पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा 218वीं ईनिंग में किया। इसी के साथ वे क्रिस गेल के बाद टी 20 में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 213 ईनिंग में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। बाबर ने उनसे 5 ईनिंग ज्यादा लीं। वहीं तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। वह 2019 आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 84 रन की पारी के दौरान सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए थे।

Babar Azam breaks another record of Virat Kohli Fastest 8000 T20 Runs Chris  Gayle is number 1 in this list PAK vs ENG 2nd T20I - PAK vs ENG 2nd T20I:  बाबर

कोहली ने अपनी 243वीं पारी में सुरेश रैना को पछाड़ दिया था। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच 254 ईनिंग्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पांचवें स्थान पर डेविड वार्नर हैं। उन्होंने 256 ईनिंग्स में 8 हजार रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here