Homeन्यूज़Pak Vs Zim: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

Pak Vs Zim: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

Pak Vs Zim: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे के साथ पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। रोमांच से भरे इस बेहद करीबी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को एक रन से हार मिली और ये बाबर आजम के टीम की लगातार दूसरी हार थी। पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने हराया था। वहीं जिम्बाब्वे ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित किए जबकि लगातार दो हार के साथ पाकिस्तान की टीम का एक भी अंक नहीं है।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान बाबर आजम 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए। महज 36 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 3 विकेट गिर गए। इफ्किखार अहमद 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

हालांकि इसके बाद शान मसूद ने शादाब खान के साथ मिलकर टीम स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन 17 रन के स्कोर पर शादाब खान आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम ने 13.4 ओवर में 88 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। शादाब खान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैदर अली भी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर में 88 रन पर 5 विकेट हो गया। पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब सेट बल्लेबाज शान मसूद 44 रन के स्कोर पर स्टंप हो गए।

विश्वकप के अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में सिर्फ 130 रन ही बना सकी। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की टीम ने विकेट जल्दी नहीं गंवाए और 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए। लेकिन पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर क्रेग इरविन 19 रन बनाकर आउट हो गए। अगले ही ओवर में माधवीरे भी 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अच्छी शुरुआत के बाद भी जिम्बाब्वे की टीम अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं शादाब खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए। हरीष रौफ ने 4 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें… 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News