Patna News: हाथ में तिरंगे के बावजूद ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे ADM, इतना पीटा कि खून बहने लगा

0
353

Patna News: पटना में सोमवार को पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया। पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। इतनी लाठियां मारीं कि उसका खून बहने लगा। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया। मामले पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा है कि ADM को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। जांच का आदेश दिया जा चुका है।

राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान

प्रदर्शनकारी अभ्‍यर्थी एडीएम केके सिंह के रवैये से बेहद नाराज हैं। वह उनके इस कदम को राष्‍ट्रध्‍वज का भी अपमान बताया है। वीडियो में स्‍पष्‍ट रूप से देखा जा सकता है कि एडीएम केके सिंह किस तरह से राष्‍ट्रध्‍वज तिरंगे पर भी लाठियां बरसा रहे हैं। अब शिक्षक अभ्‍यर्थी आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर डट गए हैं। केके सिंह के हिंसक रूप को देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मी भी सिर्फ तमाशबीन बने रहे। इस दौरान मौके पर दूसरे मजिस्‍ट्रेट एमएस खान भी मौजूद थे, लेकिन उन्‍होंने कोई कदम नहीं उठाया।

लाठी चलाने में एडीएम ने खोया आपा और कर बैठे तिरंगे का ही अपमान »  BeforePrint News | Hyperlocal News Hindi

नियुक्ति को लेकर किया जा रहा था प्रोटेस्ट

करीब 5 हजार CTET और BTET पास कैंडिडेट डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पटना DM ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है। ये कैंडिडेट्स सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन वहां तैनात थी। कैंडिडेट्स बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। वे सरकार से प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे।

लाठी चलाने में एडीएम ने खोया आपा और कर बैठे तिरंगे का ही अपमान »  BeforePrint News | Hyperlocal News Hindi

3 साल से नियुक्ति का इंतजार, लगातार प्रदर्शन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन साल से अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग हमारी मांग को अनसुनी करता आया है। नई सरकार बनने के बाद हम लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समस्या जब तक नहीं सुलझेगी, हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here