Homeन्यूज़Patna News: थाने से चोरी स्प्रिट से बनी थी जहरीली शराब! Patna News: थाने से चोरी स्प्रिट से बनी थी जहरीली शराब!
Patna News: बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह जहरीली शराब उसी स्प्रिट से बनी है जो मशरक थाने से चोरी हुई थी। इस शराब को पीने वाले 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों में चर्चा है कि कुछ महीने पहले मशरक पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट जब्त की थी। इनमें एक ड्रम स्प्रिट, जिसमें 210 लीटर स्प्रिट भरी थी, उसे थाना परिसर से गायब करके बेच दी गई। गांव के लोगों का दबी जुबान से कहना है कि मशरक थाने के चौकीदारों ने इस ड्रम को चोरी से शराब माफिया को बेच दिया। तत्पश्चात, इन शराब व्यापारियों ने इसी स्प्रिट से जहरीली शराब तैयार की, जिसे पीने से इतने लोगों की मौत हो गई। हालांकि कोई भी ग्रामीण इस बात को खुलकर नहीं बोल रहा है।
वहीं जो वीडियो अभी मिला उसे देखकर लग रहा है कि मशरक थाना परिसर में रखे ड्रामों की कतार से एक ड्रम गायब है, जिसकी गवाही जमीन पर बना ड्रम के आकार का गोल घेरा और घेरे में दबी हुई घास दे रही है। हालांकि इस घटना में जब सारण पुलिस अधीक्षक से पूछा किया उन्होंने इसे अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि जांच की दिशा भटकाने के लिए ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं।
वहीं जहरीली शराब मामले की तहकीकात के लिए SIT गठित कर दी गई है। एक अतिरिक्त एसपी इस टीम का नेतृत्व करेंगे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि SIT में कुल 31 पुलिस अधिकारीयों को सम्मिलित किया गया है। इसमें तीन डीएसपी स्तर के अफसर भी सम्मिलित हैं।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप
जहरीली शराब से मौत के बाद सारण के डीएम राजेश मीणा ने जिले में शराब माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीते 48 घंटे में जिले में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वाले 126 शराब कारोबारियों को दबोचा गया है। वहीं 4000 लीटर से भी अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कई शराब कारोबारी जिले से बाहर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें…
70