Homeन्यूज़भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार Pawan Singh को BJP पार्टी ने किया...

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार Pawan Singh को BJP पार्टी ने किया निष्कासित

Pawan Singh BJP: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पवन सिंह को निष्कासित कर दिया है। बिहार की हॉट सीट बनी काराकाट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे पवन सिंह को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाया है यानी अब पवन सिंह बीजेपी के सदस्य नहीं रहे हैं।

भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे पवन सिंह को निष्काषित करते हुए पार्टी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका ये कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्काषित किया जाता है।

काराकाट में 1 जून को होगा मतदान

बता दें कि बिहार की काराकाट सीट पर एनडीए गठबंधन ने उपेंद्र कुशवाहा को उतारा है तो इंडिया गठबंधन ने राजा राम कुशवाहा पर दांव लगाया है। वहीं पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह का नामांकन भी मंजूर हो गया है और काराकाट के युवाओं में पवन सिंह को लेकर तगड़ा जोश देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें…

देसी 5G स्मार्टफोन सस्ते दामों में Lava Blaze Pro, जाने खाशियत

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News