Homeन्यूज़OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक, 108MP कैमरा के साथ...

OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक, 108MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च!

OnePlus Nord CE 3: वनप्लस कंपनी अब OnePlus Nord CE 3 को पेश करने की तैयारी में जुटा है। इस अपकमिंग डिवाइस की अब तक कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक इमेज लीक हुई है, जिसमें फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा फोटो से कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है।

ऐसे हो सकते हैं अन्य स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 3 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन दी जा सकती है। फोन के फ्रंट में पंच-होल कैमरा मिलेगा। इसके अलावा पावर के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर, 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

OnePlus Nord CE 2 की डिटेल

वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत मिड-रेंज में है। यह डिवाइस 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ आता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन लेटेस्ट ओएएस पर काम करता है। इसके अलावा हैंडसेट में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 कब होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 3 की ऑफिशियल लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। मगर अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी और इसे नए साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News