PM Modi’s 72nd Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज

0
835

PM Modi’s 72nd Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम लोग उन्हें जन्म दिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे देंगे।

सबसे पहले पीएम शनिवार को ही नामीबिया से 8 चीतों के भारत आने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। फिर प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। फिर शाम में पीएम नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का भी शुभारंभ करते हुए अपने विचार रखेंगे।

PM Modi to address nation at 10 am today

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते ओडिशा के पुरी तट पर उनकी बेहद खूबसूरत रेत की आकृति बनाई है।

70 साल बाद देश में चीतों की वापसी

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश में 70 साल बाद देश में चीतों का आगमन होगा। नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो वन अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here