PM Vishwakarma Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

0
1

PM Vishwakarma Yojana: भारत में पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत अब तक 2 करोड़ 8 लाख (मई 2024) से अधिक लोगों ने आवेदन कर दीया है। आवेदनों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। भारतीय नागरिको को इस योजना के तहत महज 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक की लोन की सुविधा केंद्र सरकार दे रही है।

अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो https://pmvishwakarma.gov.in साइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर राज्य सरकारों की वेबसाइट के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जानते हैं PM Vishwakarma Yojana क्या है, कौन इस योजना के लिए पात्र हैं, आवेदन के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है, लोन पर ब्याज दर क्या है, कैसे पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस को चेक कर सकते हैं?

PM Vishwakarma Yojana क्या है?

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि वे कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकेंगे। ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, 5 फीसदी के ब्याज पर पहले 1 लाख रुपये मिलेगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana के लिए क्या Documents चाहिए होंगे?

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

PM Vishwakarma Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाएं। यहां अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • फिर ओटीपी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड सत्यापित करें।
  • सत्यापन की प्रक्रिया के बाद के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। जिसमें नाम, पता और व्यापार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर दें।
  • फिर डिजिटल आईडी और विश्वकर्मा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद क्रेडेंशियल का उपयोग करते हुए PM Vishwakarma Yojana Portal पर लॉगइन करें। आप चाहें, तो पोर्टल पर अलग-अलग योजना कंपोनेंट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर आपको स्कीम डिटेल के हिसाब से यहां पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को विचारार्थ जमा करना होगा।
  • अब आपके प्राप्त आवेदन का अधिकारी सत्यापन करेंगे। सत्यापन की प्रकिया पूरी होने के बाद आप लोन हासिल कर पाएंगे।

नोट: कारीगर और शिल्पकार अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर विजिट कर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana Status Check कैसे करें?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन किया है, तो आप आसानी से एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। सरकार की तरफ से आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा। इसके बाद ही पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर ही दायीं तरफ कॉर्नर में लॉगइन का ऑप्शन है। यहां पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको Applicant/Beneficiary Login का विकल्प मिलेगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
  • अब एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद लॉग इन करना होगा।
  • लॉगइन करने के बाद स्क्रीन पर पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस की डिटेल दिखाई दे जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Rail kaushal Vikas Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here