POCO X6 Neo: पोको कम्पनी ने हाल ही में ‘एक्स6’ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G को लांच किया गया है। पनी इसी सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन POCO X6 Neo फ़ोन को पेश करने की तैयारिओं में जुटा हुआ है।
POCO X6 Neo Launch Date
पोको के इस अपकमिंग फोन के बारे में सबसे पहले जानकारी 91mobile ने दी है। इसे अगले महीने यानी मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुई Poco X6 सीरीज की तरह ही होगा।
POCO X6 Neo Features
Poco X6 Neo के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में पंच-होल डिजाइन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा यह गेमिंग स्मार्टफोन 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ सकता है।
वही फोन में 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
POCO X6 Neo Camera
POCO X6 Neo स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
POCO X6 Neo Battery
बैटरी बैकअप की बात करे तो पोको के इस बजट गेमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
POCO X6 Neo Price
91mobile के रिपोर्ट के मुताबिक POCO X6 Neo स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो 15 हजार रुपये के करीब देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें…