Homeन्यूज़प्रधानमंत्री मोदी को मिला इस देश का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को मिला इस देश का सर्वोच्च सम्मान

थिम्फू : यह भारत की शानदार विदेश नीति का ही नतीजा है कि विदेशों में भारत का डंका लगातार बज रहा है। खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में सम्मान मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। खाड़ी देशों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है।

भूटान के पीएमओ ने दी जानकारी

पोस्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान एवं विगत वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को जो सहयोग एवं समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है। बयान में कहा गया है कि ‘आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बधाई।’ पीएमओ भूटान की तरफ से पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की गई है। सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here