Homeन्यूज़Pure EV ecoDryft Electric Bike: ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में...

Pure EV ecoDryft Electric Bike: ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 135 km की रेंज

Pure EV ecoDryft Electric Bike: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता प्योर ईवी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्योर ईवी ईको ड्राइफ्ट ( PURE EV EcoDryft) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की टेस्ट राइड को ग्राहकों के लिए लॉन्च से दो महीने पहले पूरे भारत में 100 से ज्यादा डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया था और कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों की तरफ से मिली प्रतिक्रिया कंपनी का उत्साह बढ़ाने वाली है।

PURE EV EcoDryft डिजाइन

डिजाइन के मामले में, EcoDryft एक बुनियादी कम्यूटर मोटरसाइकिल है जिसमें एक एंग्युलर हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट को दिया गया है। प्योर ईवी इको ड्रायफ्ट को कंपनी ने चार आकर्षक कलर के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर वे ब्लैक, दूसरा ग्रे, तीसरा ब्लू और चौथा कलर रेड है।

Pure EV ने भारत में उतारी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'EcoDryft', जान लें खास फीचर  और कीमत

PURE EV EcoDryft बैटरी

नए PURE EV ecoDryft में 3.0 kWh बैटरी पैक है जो AIS 156 प्रमाणित है। इस बैटरी पैक के साथ 3kW क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। प्योर ईवी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक बाइक 135 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है। इस रेंज के साथ कंपनी इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा होने का भी दावा करती है।

PURE EV EcoDryft मार्केट में कब तक आएगी

प्योर ईवी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने कहा कि कंपनी ने सभी डीलरशिप पर ईकोड्राईफ्ट के लिए बुकिंग खोल दी है। ग्राहकों को प्योर ईवी इको ड्राइफ्ट की के पहले बैच की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।

New Pure EV ecoDryft Price Rs 1 L - Most Affordable Electric Motorcycle

PURE EV EcoDryft कीमत

प्योर ईवी ने ईको ड्राइफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) (राज्य सरकार की सब्सिडी सहित) के साथ मार्केट में उतारा है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News