PURE EV EcoDryft: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक्स को मार्केट में पेश करने में लगी हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एंट्री मारी है, जिसका नाम है – PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक, इस बाइक में आपको दमदार रेंज के साथ कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
PURE EV EcoDryft Features
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ ट्यूबलेस टायर और मेटल एलॉय व्हील का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 5 इंच की डिजिटल डिसप्ले के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर भी दिया गया है।
वहीं इसके अलावा वन टच सेल्फ स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल पास जैसे एडवांस फीचर्स भी इस बाइक में आपको देखने को मिल जाते हैं।

PURE EV EcoDryft Battery
PURE EV EcoDryft Electric Bike में 3.5kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करती है। वहीें इसके अलावा इसके इंजन को 3 kW के दमदार मोटर के साथ भी जोड़ा गया है। इस बाइक के चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
PURE EV EcoDryft Renj
PURE EV EcoDryft Electric Bike में आपको सिंगल चार्ज में 171 km तक की लंबी रेंज मिल जाती है। वहीं ये इलेक्ट्रिक बाइक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
PURE EV EcoDryft Price
PURE EV EcoDryft Electric Bike को कंपनी द्वारा 1.20 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें…